धमतरी। जनपद सदस्य सिरधन सोम, समाजिक कार्यकर्ता और पंच डी.के.यादव ने सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल युवक के लिए जो कुछ भी किया वो मानवता के लिए न सिर्फ मिसाल है, बल्कि लोगों के लिए एक प्रेरणा भी है। उन्होंने मिसाल पेश की है कि हम कैसे मुसीबत में पड़े किसी व्यक्ति की मदद कर उन्हें और उनके परिवार को थोड़ी राहत पहुंचा सकते हैं।
दरअसल बीते दिनों तुमड़ीबाहर गांव के रहने वाले राकेश पिता मनोज मंडावी का रोड एक्सीडेंट हुआ था। उन्हें मेचका के तत्कालीन थाना प्रभारी राधेश्याम बंजारे, सामाजिक कार्यकर्ता डी. के. यादव और ग्रामीणों ने निजी वाहन से सिविल अस्पताल से नगरी पहुंचाया था।
वहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद धमतरी रेफर कर दिया। धमतरी में उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि युवक के स्वास्थ्य में पहले से थोड़ा सुधार हुआ है। लेकिन, इन सब के बीच घायल राकेश और उनके परिजनों पर भारी मुसीबत आन पड़ी थी।
बताया जा रहा कि राकेश का परिवार रोजी, मजदूरी कर अपने घर का गुजारा करते हैं। ऐसे में उनके पास अस्पताल में इलाज कराने के लिए पैसे तक नहीं थे। इसके बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और समाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर अस्पताल में भर्ती राकेश और उनके परिवार की मदद करने की ठानी और इलाज के लिए पैसे जुटाने शुरू कर दिए।
इस दौरान स्थानीय विधायक अम्बिका मरकाम, पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, सरपंच नरेश मांझी, ज्योति सोम, पूर्व सरपंच बिमला ध्रुवा, उप सरपंच रुपेश नाग..पंच,मेट, मितानिन,समाज सेवी सन्नी छाजेड़, शिक्षक,शासकीय कर्मचारी, व्यापारी और पत्रकार सहित रायपुर,धमतरी,बालोद, बस्तर और गरियाबंद जिले के लोगों राकेश के इलाज के लिए हाथ आगे बढ़ाया और जिससे जो बन पड़ा सहयोग किए इस तरह पंच, डी.के. यादव और सिरधन सोम के प्रयास से स्कैनर और फोन पे के माध्यम से 39151 रुपए की सहयोग राशि प्राप्त हुए,जिसे राकेश मंडावी के ईलाज के लिए उनके परिजनों को सौंपा गया।
इस दौरान सिरधन सोम जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी, रूपेश नाग उपसरपंच, डी.के. यादव सभापति कृषि राजस्व तथा वन समिति वार्ड पंच ग्राम पंचायत ठेंनही, कन्हैयालाल नेताम, अश्वनी ध्रुव सुशील ध्रुव, दुकालू राम ध्रुव सहित लोग मौजूद रहे, वनांचल क्षेत्र के इन तमाम जनप्रतिनिधियों और राकेश के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाने वाले लोगों की खूब सराहना हो रही है।
